म.प्र. सिंचाई (जल संसाधन) विभाग स्पोर्टस क्लब का इतिहास
लगभग 28 वर्ष पूरानी बात है। वर्तमान में मुख्य अभियंता चंबल बेतवा कछार, जल संसाधन विभाग के सामान्य कक्ष में भवन उपसंभाग का कार्यालय संचालित होता था। इस अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी स्व. श्री निसार अहमद जी पूर्व प्रान्ताध्यक्ष थे। उनके साथ इस कार्यालय में स्व. श्री हरीष परिहार एवं श्री अखिलेष श्रीवास्तव (वर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष) भी कार्यरत् थे । कार्यालय में बैठे-बैठे विचार आया कि टी.टी. नगर स्टेडियम में होने वाले स्व. मिरीकर स्मृति अन्तरविभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सिंचाई विभाग की टीम में डाली जाये। सिंचाई विभाग में कार्यरत क्रिकेट खिलाड़ियों की खोजबीन प्रारम्भ हुई। जिम्मेदारी दी गई स्व. हरीश परिहार एवं श्री अखिलेश श्रीवास्तव को उस समय न टेलीफोन न मोबाईल और न ही कोई साधन, बस साईकिल से ही घर-घर जाकर एक-दूसरे खिलाड़ी का पता पूछा। बड़ी मुश्किल से सिंचाई विभाग में कार्यरत बारह खिलाड़ी चिन्हित हुए, जिनमें श्री मोहन आप्टे, श्री एम.एम. श्रीवास्तव, श्री अखिलेश श्रीवास्तव, दिनेश कुमार श्रीवास्तव, श्री कमर खान, श्री एम.ओ. खान, श्री नीरज खरे, श्री संतोष जोशी, श्री इकबाल अहमद, श्री एस.के. दीक्षित एवं श्री मुईनउद्दीन कुरेशी, जे. सुब्रमण्यम प्रमुख थे। पहला मैेच सिंचाई विभाग यूनियन बैंक से खेली जिसमें अखिलेश एवं दिनेश की धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी तथा जे.सुब्रमण्यम तथा स्व. हरीश परिहार की सटिक गेंदबाजी के कारण यूनियन बैंक की टीम को सिंचाई विभाग ने तीन विकेटों से पराजित कर दिया। सिंचाई विभाग के तत्कालीन प्रमुख अभियंता श्री पी.सी. अग्रवाल एवं अधीक्षण यंत्री प्रशासन एवं श्री एस.के. तलवार ने क्रिकेट टीम की जीत पर बधाई दी। विभागीय अधिकारियों ने टीम के प्रर्दषन को देखते को हुये मेटिन भेंट की। इस जीत से उत्साहित अनुविभागीय अधिकारी स्व. श्री निसार अहमद जी एवं सभी क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट क्लब के गठन का विचार आया । इन विचारों के चलते - चलते टीम ने प्रतियोगिता के सेमीफाईनल में प्रवेष किया । जहाॅं उसे हार का सामना करना पड़ा । परन्तु प्रथम प्रतियोगिता में इस प्रकार के प्रदर्षन से खिलाड़ियों में उत्सा था । क्लब के गठन की बात चलते-चलते विभिन्न खेलों के और उत्साहित सदस्यों द्वारा भी सम्पर्क किया गया । तत्पष्चात् सभी के दिमाग में स्पोर्टस क्लब के गठन का विचार आया। अमलीजामा पहनाने के लिए कार्यवाही प्रस्तावित की। विभगीय अधिकारियों से चर्चाओं सुझावों का दौर शुरू हुआ अन्ततः दिनांक 07 जुलाई 1988 को स्पोर्टस क्लब की आधारशीला रखी गई तथा क्लब का श्रीगणेश किया गया। इसके बाद स्पोर्टस क्लब के पंजीयन की कार्यवाही प्रारम्भ हुई। स्पोर्टस क्लब का कार्यालय अस्थाई रूप से एफ-118/20 शिवाजी नगर, भोपाल रखा गया। क्लब के निर्माणकर्ता एवं संस्थापक सदस्य निम्न थेः-
स्व. श्री निसार अहमद, श्री सत्येन्द्र दीक्षित, श्री प्रकाश यादव, श्री दिनेश कुमार श्रीवास्तव, श्री अखिलेश श्रीवास्तव, श्री नीरज खरे, स्व. ए.एन. पिसोलकर, श्री इश्तियाक मीर, वर्तमान में छत्तीगढ़, स्व. हरीश परिहार, श्री मोहन आप्टे, वर्तमान छत्तीसगढ़ एवं श्री मुईनउद्दीन कुरेशी, प्रमुख थे। उक्त 11 अधिकारी/कर्मचारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में पंजीयन हेतु पंजीयक सोसायटी में प्रपत्र जमा किये गये। पंजीयन सहकारी संस्थाऐं म.प्र. ने पंजीयन क्रं. 20854 से म.प्र. सिंचाई विभाग स्पोर्टस क्लब को पंजीकृत किया इसके बाद चार क्षेत्रों की खेल स्पर्धाऐं प्रारम्भ हो गई। न विभाग से कोई आवंटन और न ही कोई आर्थिक सहायता। बस खिलाड़ियों के जूनून के कारण स्वयं के पैसों से एवं स्वयं की छुट्टियों से प्रतियोगिता में भाग लेना प्रारम्भ किया गया। बहुत ही अच्छी प्रतियोगिता विभागीय स्तर पर आयोजित होती थी शनेः शनेः क्लब का प्रचार-प्रसार हुआ तो भोपाल के खेल परिदृश्य में क्लब का परिचय हुआ। सिंचाई विभाग स्पोर्टस क्लब के आव्हान पर कई ओपन प्रतियोगिताओं में भी सिंचाई विभाग की क्रिकेट टीम ने भागीदारी ली। सिंचाई विभाग की क्रिकेट टीम ने भोपाल के अन्य विभागों की सशक्त टीमों को पराजित कर अपने नाम का लोहा मनवाना शुरू कर दिया। तत्कालीन कर्मचारी श्री रवि कोहली विभागीय कर्मचारी, श्री कैलाश गुप्ता, श्री दीपक लाहोरे, श्री आशिक अली, श्री दीपक ढींग (सभी इन्दौर) श्री हरीश शर्मा (ग्वालियर), श्री प्रकाष वनवे (जबलपुर) जैसे खिलाड़ियों ने भी सिंचाई विभाग की क्रिकेट टीम को सींचने में अपने भूमिका का निर्वहन किया। 10 अक्टूबर 1992 का दिन स्पोर्टस क्लब के इतिहास में नया अध्याय लेकर आया जब म.प्र. शासन मंत्रालय के आदेश क्रं. 28/1/31/सा/92 दिनांक 05/10./1992 द्वारा मध्यप्रदेश सिंचाई (जल संसाधन) विभाग स्पोर्टस क्लब को मान्यता, खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित करने हेतु स्वीकृति एवं यात्रा भत्ता देने के आदेश प्रसारित किये गये। वर्ष 1992 से लेकर वर्ष 1998 तक सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्टस क्लब प्रदेश के खेल नक्शे पर अपनी उपस्थिति तथा छबि दर्ज कराने हेतु लगातार प्रयासरत था। कई प्रतियोगिताओं मंे स्पोर्टस क्लब सक्रिय रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की तथा कई प्रतियोगिताऐं जीती। स्पोर्टस क्लब जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी है जिन्होंने अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सफलतापूर्वक किये जिससे जल संसाधन विभाग भी गौरवान्वित हुआ।
म.प्र. सिविल सेवा की टीमों का नियंत्रण म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग (शासकीय कर्मचारी कल्याण संगठन) मंत्रालय द्वारा किया जाता है। स्पोर्टस क्लब की लगातार अर्जित की जाने वाली उपलब्धियांे से प्रभावित होकर तथा क्लब के तत्कालीन निर्माणकर्ताओं एवं संस्थापक सदस्यों ने संपूर्ण जानकारी सहित विभागीय अधिकारियों के समक्ष सिविल सेवा की भांति सुविधाऐं हेतु प्रस्ताव मंत्रालय को भेजने का प्रस्तुतीकरण किया गया।
प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग के पत्र क्रंत्र 3312241/97 दिनांक 26/3/1999 द्वारा म.प्र. शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय को प्रस्ताव प्रेषित किया गया। जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को अनुशंसा सहित प्रस्ताव प्रेषित किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा स्पोर्टस क्लब द्वारा की जा रही खेल गतिविधियों की लगातार प्रगति को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 05/10/1999 को म.प्र. शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय ने सामान्य प्रशासन विभाग (शासकीय कर्मचारी कल्याण संगठन) की सहमति से उनके पत्र क्रं. 13/40/31/सा/99 दिनांक 05/10/1999 द्वारा स्पोर्टस क्लब के समस्त श्रेणी के अधिकारी कर्मचारियों को म.प्र. सिविल सेवा टीम के खिलाड़ियों की भांति यात्रा भत्ता/दैनिक भत्ता प्रदान करने के आदेश प्रसारित किये गये। वर्तमान में स्पोर्टस क्लब के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को म.प्र. शासन द्वारा घोषित यात्रा भत्ता के नवीन तथा पुनरीक्षित दरों पर मंहगाई भत्ता क्लब के पदाधिकारियों के प्रमाणीकरण के पश्चात भुगतान किये जाने के निर्देश प्रमुख अभियंता कार्यालय द्वारा जारी किये गये हैं। वर्तमान में स्पोर्टस क्लब के अन्तर्गत 6 क्षेत्र भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इन्दौर, रीवा एवं होशंगाबाद है जिसमें कार्यरत विभाग के समस्त श्रेणी के अधिकारी/कर्मचारी क्रिकेट, फुटबाॅल, कबड्डी, शूटिंगबाल, व्हालीवाल, लानटेनिस, बेडमिन्टन, टेबिल टेनिस, कैरम, तथा शतरंज एवं 100 तथा 200 मीटर की दौड़ की स्पर्धाओं में भाग लेते हैं। सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्टस क्लब शासन का एक मात्र मान्यता प्राप्त क्लब है जिसे सिविल सेवा के खिलाड़ियों की भांति तमाम सुविधाएंे प्रदान की जा रही हैं। स्पोर्टस क्लब ने दिनांक 05/01/2015 से 10/01/2015 तक रजत जयंती वर्ष मनाते हुए 25वीं अन्तरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताऐं भोपाल में सफलतापूर्वक आयोजित की है। तथा दिनांक 08/03/2016 से 15/03/2016 तक ग्वालियर क्षेत्र के तत्वाधान में 26वीं अन्तरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिताऐं शिवपुरी में सफलतापूर्वक संचालित की जा चुकी है। दिनांक 01/04/2016 को पंजीयन एवं सोसायटी द्वारा स्पोर्टस क्लब के नियमोंपनियम में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की है।
मुईनउद्दीन कुरेशी
प्रान्तीय महासचिव
निर्माणकर्ता एवं संस्थापक सदस्य
अखिलेश श्रीवास्तव
प्रान्तीय अध्यक्ष
निर्माणकर्ता एवं संस्थापक सदस्य